जेल की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी के लिए आयोजित हुई जेल विभाग की बैठक, नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अहमदाबाद ब्लास्ट केस का  फैसला आ चुका है और इसके बाद मध्यप्रदेश भी काफी सावधान हो चुकी है । बता दे  कि भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जेल विभाग के साथ प्रदेश के जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। एडीजी जेल की अध्यक्षता में समिति गठित हुई। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। इस बैठक में जेल की सुरक्षा और  आतंकियों की निगरानी पर चर्चा की गई। बता दे कि भोपाल जेल में सफदर नागौरी समेत अन्य कई आतंकी कैद है। राज्य गृहमंत्री ने प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कहा की हॉटलाइन की स्थापना की जाएगी और कमिश्नर पुलिस भोपाल जेल के बाहर की सुरक्षा देखेंगे। तथा जेल के अंदर की व्यवस्था जेल विभाग देखेगा ।

यह भी पढ़े… Board Exam : इस राज्य सरकार ने 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कर दिया रद्द

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 38 लोगों को बीते दिनों ही फांसी की सजा सुनाई गई। दरअसल 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था।  इस मामले में अदालत ने उन 49  दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई गई।  जबकि 11 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इस ब्लास्ट के दौरान 56 लोगों की मौत हुई थी। अदालत का यह फैसला ऐतिहासिक रहा । बता दें कि इन कैदियों में से सफरद नागौरी मधयप्रदेश का ही निवासी हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News