MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जेल की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी के लिए आयोजित हुई जेल विभाग की बैठक, नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल

Published:
Last Updated:
जेल की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी के लिए आयोजित हुई जेल विभाग की बैठक, नरोत्तम मिश्रा भी हुए शामिल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अहमदाबाद ब्लास्ट केस का  फैसला आ चुका है और इसके बाद मध्यप्रदेश भी काफी सावधान हो चुकी है । बता दे  कि भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जेल विभाग के साथ प्रदेश के जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। एडीजी जेल की अध्यक्षता में समिति गठित हुई। उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। इस बैठक में जेल की सुरक्षा और  आतंकियों की निगरानी पर चर्चा की गई। बता दे कि भोपाल जेल में सफदर नागौरी समेत अन्य कई आतंकी कैद है। राज्य गृहमंत्री ने प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कहा की हॉटलाइन की स्थापना की जाएगी और कमिश्नर पुलिस भोपाल जेल के बाहर की सुरक्षा देखेंगे। तथा जेल के अंदर की व्यवस्था जेल विभाग देखेगा ।

यह भी पढ़े… Board Exam : इस राज्य सरकार ने 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कर दिया रद्द

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 38 लोगों को बीते दिनों ही फांसी की सजा सुनाई गई। दरअसल 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था।  इस मामले में अदालत ने उन 49  दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई गई।  जबकि 11 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इस ब्लास्ट के दौरान 56 लोगों की मौत हुई थी। अदालत का यह फैसला ऐतिहासिक रहा । बता दें कि इन कैदियों में से सफरद नागौरी मधयप्रदेश का ही निवासी हैं।