Jaya Kishori Katha : इंदौर में विधायक संजय शुक्ला द्वारा जया किशोरी की कथा का आयोजन आज से शुरू होने वाला था। लेकिन कथा के एक दिन पहले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया और आचार संहिता लागू कर दी गई। जिसकी वजह से कथा को स्थगित किया जाना पड़ा। हालांकि भागवत कथा के लिए जया किशोरी भी इंदौर आ चुकी थी लेकिन उनके इंदौर पहुंचने के बाद आचार संहिता लागू हुई जिसकी वजह से कथा का आयोजन आज से शुरू नहीं हो पाया और उसे निरस्त करना पड़ा।
विधायक ने मांगी लोगों से माफी
हालांकि लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिलने की वजह से दूर-दूर से लोग कथा सुनने के लिए इंदौर पहुंच गए। जिसकी वजह से उन्हें परेशान होना पड़ा। हालांकि सोशल मीडिया पर जयाकिशोरी का एक वीडियो वायरल भी हुआ जिसमें उन्होंने कथा निरस्त होने और उसे बाद में करवाने की बात कही।
लेकिन कुछ लोगों तक फिर भी इसकी सुचना नहीं पहुंच पाई जिसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा लेकिन खुद विधायक संजय शुक्ल ने वहां पहुंच कर लोगों से माफी मांगी। इतना ही नहीं संजय शुक्ल ने बीजपी पर अनुमति नहीं देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया साथ ही कैलाश विजयवर्गीय पर भी उन्होंने कई आरोप लगाए इतना ही नहीं बाद में कथा निरस्त कर दी।
कथा का आयोजन दलाल बाग में आज से शुरू होने वाला था। इस कथा में लाखों लोगों के शामिल होने की अनुमान लगाया जा रहा था। चुनाव से पहले ये कांग्रेस विधायक संजय शुक्ल के लिए लोगों को आकर्षित करने का सबसे अच्छा मौका था। लेकिन चुनाव के पहले आचार संहिता लगने की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया और लोगों से माफी मांग ली गई। हालांकि बाद में फिर से कथा का आयोजन करने की बात कही गई है।