रतलाम-झाबुआ स्टेट हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्रायवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान

Published on -

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में स्टेट हाईवे पर सोमवार तडक़े एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ड्रायवर और कंडक्टर ने समय रहते आग की लपटें देख ली और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर दल ने आग पर काबू पाया। आग से ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक एचआर-61 सी-5875 टमाटर के खाली रैकेट लेकर दिल्ली से रायपुरिया जा रहा था। इस दौरान सोमवार तडक़े रतलाम-झाबुआ स्टेट हाईवे-26 पर करवड़ से एक किलोमीटर दूर नागणेचा माता मंदिर के पास अचानक ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी। ड्रायवर ने ट्रक से आग की लपटें निकलती देख सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी की रफ्तार धीमी कर ली और मौका पाकर कंडक्टर के साथ ट्रक से बाहर कूद गया। थोड़ी दूर जाकर ट्रक रुक गया और आग ने विकराल रुप ले लिया। सूचना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News