झाबुआ, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए झाबुआ (Jhabua) जिले के व्यापारी संघ ने बड़ा फैसला किया है. जिले में अब बिना मास्क के दुकानों से सामान नहीं मिलेगा. व्यापारी संघ ने यहां मास्क नहीं तो सामान नहीं अभियान चलाया है.
यह भी पढ़ें:-ध्वस्त हुए रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में मिले 3722 नए केस, बोले सीएम शिवराज- गंभीर संकट का महीना
झाबुआ जिले में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर का कहना है कि इस अभियान के तहत शहर की दुकानों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. इन पोस्टरों से दुकानदारों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं ग्राहकों से भी मास्क पहनने की अपील की जा रही है. दुकानदारों से कहा जा रहा है कि अगर कोई ग्राहक बिना मास्क के दुकान पर आए तो उसे सामान न दें. बता दें, व्यापारी संघ शहर भर में 3 हजार दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर लोगों से ये अपील करेगा.