लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षक-सचिव सहित 11 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 17 को नोटिस जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (MP Negligent officers) पर कार्रवाई (MP Suspend-notice) का सिलसिला जारी है। दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं। जनता की लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच एक कार्रवाई सागर जिले में की गई है। यहां चांदी की तस्करी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोती नगर थाना निरीक्षक सतीश सिंह सहित एसपी स्कोर्ड में शामिल 6 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई जांच अधिकारी खुरई एसडीपीओ सुमित केरकेट्टा की जांच प्रतिवेदन के बाद की है।

इसके लिए निलंबन आदेश सोमवार देर रात जारी किया गया है। तरुण नायक ने जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। उसमें हेमंत ठाकुर अमित चौबे मुकेश जाट प्रदीप शर्मा आशीष गौतम और मनीष तिवारी शामिल है। इसके लिए पिछले हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ सदस्य एक सफेद कार में तथाकथित चेकिंग कर उसके साथ ले जाते दिख रहे थे। बाद में इंटरनेट मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद चांदी की तस्करी में लिप्त कुछ लोगों को पकड़ा गया और इस पर जांच कार्रवाई शुरू हुई। इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कराने के निर्देश दिए थे।

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, दोबारा आयोजित होगी मुख्य परीक्षा, जल्द जारी होंगे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम, 571 पदों पर होनी है भर्ती

वही एक कार्रवाई झाबुआ जिले में की गई। पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों से बात करते हुए एसपी अरविंद तिवारी का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके संज्ञान में आते ही सीएम शिवराज ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया है। सोमवार सुबह अपने निवास कार्यालय पर बैठक के दौरान एसपी की भाषा शैली पर प्रश्न खड़े करते हुए उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं देर रात उनके निलंबन आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई धार जिले में की गई है। मध्य प्रदेश के धार के बदनावर में शासकीय स्कूल में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शराबी शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं। वो इस कदर नशे में रहते हैं कि स्कूल पहुंचते ही गिर जाते हैं। जिसके कारण बच्चे स्कूल छोड़कर भाग गए और परिवार वाले को इसकी सूचना दी थी। नशे में धुत शिक्षक की करतूत शिक्षक और बच्चे भी परेशान है।

ऐसे में शासकीय शिक्षक राधेश्याम मीणा के नशे की शिकायत शिक्षिका द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल कड़ोदकला के प्राचार्य नाहरसिंह नर्गेश से की गई। जिस के प्राचार्य जन शिक्षक नरेंद्र चौहान के साथ मौके पर पहुंचे और शिक्षक को नशे में धुत पाया गया। ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं एक अन्य कार्रवाई भिंड जिले में गिर गई है। जहां कलेक्टर सतीश कुमार द्वारा सोमवार को निरीक्षण के दौरान एक सरपंच पति और शिक्षक को बच्चों को स्कूल में पढ़ाने की वजह नेतागिरी करते हुए पाया गया। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मध्यान भोजन बनवाने पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इकहरा गांव के सचिव को सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।

जिन्हे निलंबित किया गया है, उनमें मदनपुरा गांव के सरपंच पति विश्वनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इकहरा गांव में सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने पर सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही माध्यमिक विद्यालय में मध्यान भोजन पर प्रभारी प्राचार्य आनंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

वहीं एक अन्य कार्रवाई नीमच जिले में की गई है जहां सभी ग्रामीण सड़कों की दूसरी और झाइयों को हटाने और अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई न किए जाने के संबंध में 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News