लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षक-सचिव सहित 11 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 17 को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (MP Negligent officers) पर कार्रवाई (MP Suspend-notice) का सिलसिला जारी है। दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं। जनता की लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच एक कार्रवाई सागर जिले में की गई है। यहां चांदी की तस्करी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोती नगर थाना निरीक्षक सतीश सिंह सहित एसपी स्कोर्ड में शामिल 6 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई जांच अधिकारी खुरई एसडीपीओ सुमित केरकेट्टा की जांच प्रतिवेदन के बाद की है।

इसके लिए निलंबन आदेश सोमवार देर रात जारी किया गया है। तरुण नायक ने जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। उसमें हेमंत ठाकुर अमित चौबे मुकेश जाट प्रदीप शर्मा आशीष गौतम और मनीष तिवारी शामिल है। इसके लिए पिछले हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ सदस्य एक सफेद कार में तथाकथित चेकिंग कर उसके साथ ले जाते दिख रहे थे। बाद में इंटरनेट मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद चांदी की तस्करी में लिप्त कुछ लोगों को पकड़ा गया और इस पर जांच कार्रवाई शुरू हुई। इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कराने के निर्देश दिए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi