भोपाल। डेस्क रिपोर्ट। भोपाल दौरे पर आए बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष आज शहर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रिय अध्यक्ष के कार्यक्रमों के मद्देनजर राजधानी में बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं।दोपहर दो बजे से गुरुदेव गुप्ता चौराहे से पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा। बीजेपी दफ्तर पहुंचने के दौरान दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मानसरोवर तिराहे से 7 नंबर चौराहे की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
इसी तरह ईदगाह हिल्स गुरुद्वारा और शहीद स्मारक में होने वाले कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से जीएडी चौराहे तक सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच डायवर्जन प्लान भी किया गया है। नड्डा जब मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होंगे तो गुरुदेव गुप्ता स्क्वायर, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांता होते हुए पुराने भोपाल की ओर वाहन जा सकेंगे।
ये भी पढ़े … इंदौर में संगीत कॉलेज का नाम होगा स्वर कोकिला लता मंगेशकर महाविद्यालय
इसी कड़ी में पीएचक्यू तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आना-जाना बंद रहेगा।
बीजेपी दफ्तर में कार्यक्रम के दौरान अर्जुन नगर चौराहा से सुभाष स्कूल तिराहा, मानसरोवर तिराहा, ओल्ड कैंपियन स्कूल से 7 नं. चौराहा, साढ़े 6 नं. से प्रगति चौराहा वाले रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे।