Guna News: एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य, RSS कार्यकर्ता ने सिंधिया को लिखा पत्र, झूठे FIR पर की महत्वपूर्ण मांग

Published on -
Guna News

Guna News : ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे हैं। यहां वह कई कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। इसी बीच आरएसएस कार्यक्रताओं द्वारा सिंधिया को पत्र लिखा गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया को पत्र लिख उनपर हुए झूठे एफआईआर की जानकारी दी गई है।

कार्यकर्ताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सत्ता और संगठन के बीच संघर्ष कराने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही है। आज आरएसएस कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से एफआईआर में फंसाया जा रहा है। अपने लिखे पत्र में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कांग्रेस से संबंधित लोगों द्वारा उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई है वहीं उन्होंने सीसीटीवी की जांच की भी मांग उठाई है।

पत्र में क्या लिखा है देखें –

Guna News

श्याम किशोर ओझा ने पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूरी बात बताते हुए लिखा – निवेदन है कि दिनांक 18.05.2023 की रात्रि 11.30 बजे जयप्रकाश शिवहरे, उसका लड़का जलज शिवहरे, अमन राठौर उर्फ मोरू तथा गौरव शिवहरे मेरे घर पर आये और मुझे व मेरी पत्नि को गंदी गंदी गालियां दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट मैंने राघोगढ़ थाने में पंजीयन करा दी थी।

मैंने थाना प्रभारी महोदय को फोन से अवगत कराया। फिर मैंने एडिशनल एसपी साहब को बताया कुछ समय बाद टी.आई. साहब फोर्स लेकर मेरे घर पर आये उस समय सभी आरोपी मेरे घर पर उपस्थित थे। उसके बाद ही आई साहब इन लोगों ने थाने लेकर आये और मेरे उपर कूता प्रकरण दर्ज करा दिया है। जलज शिवहरे के घर पर आगे पीछे सब जगह कैमरे लगे हुए है।

कैमरों की जांच कराये जायें और इसमें शामिल जलज शिवहरे असन राखी गौरव शिवहरे रिजवान इनकी आपस की कॉल रिकॉर्न निलयायी जाये। जो घटना इन्होंने चत्रि 10.30 बजे की बताई जाए जो की असत्य है। गरिव शिवहरे ने 11.12 मिनट पर मुझे फोन कर घर के बाला मा 9595596580 है जिससे मुझे रात्रि को फोन आया था इसकी कॉल डिटेल की छाया प्रति संलग्न कर रहा हूँ।

आगे उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से निवेदन करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे और कॉल रिकॉर्ड की जांच कराकर मेरे और मेरी पत्नी के ऊपर तो झूठी रिपोर्ट है उसे निरस्त कराने की कृपा करें।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News