नड्डा से मिले कैलाश, सौंपा राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा, बोले एक व्यक्ति, एक पद सिद्धांत के अनुरूप लिया फैसला

Kailash Vijayvargiya : भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय महासचिव पद का इस्तीफा सौंपा। जी हां आज यानी गुरुवार के दिन कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्र महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने करीब 9 साल तक इस पद पर रहकर कई कार्य किए है।

साल 2014 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र महासचिव का पद सौंपा गया था। तभी से अब तक वह इस पद पर लगातार बने रहे। अब उन्हें बीजेपी मध्यप्रदेश सरकार में कोई बड़ा मंत्रालय दे सकती है। हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। वह इंदौर के विधानसभा 1 से भारी बहुमत से जीते हैं। इसी के चलते उन्होंने बीजेपी की एक व्यक्ति एक पद की नीति के तहत आज अपने पद से इस्तीफा दे कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा है।

MP

इस्तीफा देने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा, जानें

इस्तीफा देने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से इस्तीफा देते हुए उन्हें सौंप दिया। मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 साल तक पहले अमित शाह फिर जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के अलग-अलग स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया।

उन्होंने आगे कहा कि अब मुझे पार्टी ने मध्य प्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने, इस दिशा में मध्य प्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कार्य करेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News