शिवराज के आरोपों पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- राष्ट्रहित के मुद्दों पर बात करना क्या देशद्रोह है?

भोपाल। भारत और चीन के बीच जारी विवाद को लेकर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं। मंगलवार को मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंगलवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की सेना के हौसले पर सवाल खड़ा करने वाले नेता के बारे में क्या कहा जाए। सेना के हौसले पर सवाल उठाने वाले राहुल जैसे नेता पर शर्म आती है। ऐसे लोग नेता कहलाने के लायक नहीं है। राहुल गांधी हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं। वह सेना का अपमान कर रहे हैं। सेना का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। सीएम शिवराज के बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है।

कमलनाथ ने बयान जारी कर सीएम शिवराज पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर सरकार गिराने वाले व उनकी कृपा पर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान, चीनी सैनिकों की घुसपैठ व हमारे 20 वीर सपूतों की शहादत पर तो कम से कम सच बोलने का साहस दिखाएं और अपने केंद्रीय नेतृत्व की असफलता को स्वीकार करने की हिम्मत तो दिखाएं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News