कटनी, डेस्क रिपोर्ट। katni tunnel accident शनिवार को कटनी जिले के स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य में अचानक जमीन धसने से एक बड़ा हादसा हो गया। जिस वजह से वहां काम कर रहे मजदूर जमीन में धंस गए। प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किय और लगातार ड्रोन की मदद से फंसे मजदूरों पर नजर रखी गई। तुरंत ही दो मजदूर को बचाया गया। इस पूरे हादसे में 9 मजदूरों की फंसे रहने की खबर है जिसमें से अब तक लगभग सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें- MP News : प्रदेश के स्वच्छ प्रतिष्ठानों का हो गया फैसला, 14 फरवरी को होगा सम्मान
खबर है कि अभी भी दो मजदूर अंदर ही फंसे हुए हैं। मोतीलाल कोल और नंद लाल यादव आखिरी 2 वो दो मजदूर हैं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कल रात और आज सुबह निकाले चारोें मजदूर फिलहाल खतरे से बाहर हैं तथा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी कौन है?
जानकारी के लिए आपको बतादें कि इस प्रकार अब तक कुल 9 मजदूरों में से 7 मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया है। शेष बचे दो मजदूर गोरेलाल कोल और रवि जो कि सुपरवाइजर है अभी भी फंसे हुए हैं तथा दोनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं एनडीआरएफ की टीम लगातार फंसे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- IPL मेगा नीलामी 2022: सुरेश रैना पहले दिन ही नहीं बिके
बतादें कि katni tunnel accident इस बचाव कार्य के लिए एसडीईआरएफ दमोह और सतना की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।