ग्रामीणों और पारधियों के बीच झड़प, आधा दर्जन घायल, चक्काजाम किया

-A-clash-between-villagers-and-pardhi

कटनी| वंदना तिवारी| मध्य प्रदेश के कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के हरदुआ गाँव में पारधियों और ग्रामीणों में बीच जमकर विवाद हो गया| दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली आधा दर्जन ग्रामीण और पाऱधी घायल हो गए| जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं ग्रामीणों ने वहीं कटनी-रीठी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया| गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भी मौके पर पहुंचे| 

पुलिस ने हरदुआ गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध कारोबार करने वाले पारधी पुलिस की कमाई का जरिया बन गए हैं। इसलिए वो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया| इससे पहले पारधियों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठियां चलीं थीं। जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण और पाऱधी घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News