Katni Treasury Department Babu : कटनी जिले के माधवनगर पुलिस ने एक कोषालय विभाग के एक बाबू को सरकारी कर्मचारियों के खातों से फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए उनके खाते से ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सरकारी राशि गबन करने के आरोप में बाबू धीरज सिंह जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी से लगभग साढ़े 27 लाख रुपए शासकीय मद में नियमानुसार जमा कराए गए हैं। इस मामले में आरोपी के साथी रवि कुमार को भी आरोपी बनाया गया है। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही हैं।
शिकायत के बाद हुई जांच
शुक्रवार शाम एसपी सुनील कुमार जैन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी शरद कचेर, ब्रजराज कुमार पटेल, निरजंन प्रसाद बेन, केजीआइएस, बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण कि राशि के भुगतानों में अनिमितता पाए जाने की जानकारी दी। जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के लिए इस मामले में पांच सदस्यीय टीम को गठित की गई। गठित टीम ने अनियमितता पाए जाने पर माधवनगर थाने में जांच प्रतिवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सरकारी राशि का गबन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
जल्द अमीर बनने के चक्कर में किया यह काम
एसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस ने कोषालय विभाग में पदस्थ बाबू धीरज सिंह जाटव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में बाबू धीरज सिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर 2019 से वह सहायक ग्रेड के पद पर कोषालय कार्यालय में पदस्थ है। जल्द अमीर बनने के चक्कर में पेंशन अपडेशन के कार्य के दौरान आईडी, पासवर्ड कापी करके विकासखंड शिक्षा अधिकारी के डीडीओ के लाग इन आईडी का उपयोग कर अधिकारी के डीडीओ के लाग इन आईडी का उपयोग कर कोषालय अधिकारी की आईडी से सरकारी कर्मचारी शरद कचेर, ब्रजराज कुमार पटेल, निरजंन प्रसाद बेन के देयकों का फर्जी तरीके से भुगतान कर अपने अन्य साथी रवि कुमार कि सहायता से 28 लाख 89 हजार 552 रुपए खाते में ट्रांसफर किए गए।
बाइट – सुनील कुमार जैन – कटनी एसपी।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट