BJP विधायक और एसपी की सक्रियता से मुक्त हुए एमपी के युवक, आंध्र में थे बंधक

BJP-mla-sanjay-pathak-and-SP-help-hostage

कटनी। वंदनी तिवारी। 

बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का लालच देकर उनके साथ ठगी तो कहीं बंधक बनाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कराए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही गंभीर मामला प्रदेश के कटनी जिले से सामने आया हैं। इस मामले में कटनी के कुछ युवाओं को अच्छी सैलरी और सुविधाओं का लालच देकर आंध्रप्रदेश ले जाकर वहां एक निजी कंपनी में बंधक बनाकर उनसे मारपीट की कर काम करवाया जा रहा था। जब इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक संजय पाठक और एसपी गोरव तिवारी को मिली उन्होंंने आंध्रप्रदेश के चितुर जिले के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। और कंपनी में पुलिस पहुंचकर सभी 26 पीड़ित युवाओं को वापस कटनी लाया गया। अभी इस मामले में आगे जांच कराई जा रहे है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News