सायना इंटरनेशनल स्कूल में 300 बेड के सांसद कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

कटनी, अभिषेक दुबे। जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर शासन-प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिये हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के लिये एक लिये एक अच्छी खबर है। जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिये 300 बिस्तर की क्षमता वाले सांसद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा शनिवार को किया गया। यह कोविड केयर सेन्टर सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित किया गया है। इसके शुभारंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद हालात गंभीर, मप्र सरकार ने फिक्की से मांगा सहयोग


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।