एजुकेशन टूर पर मध्यप्रदेश आए केरल के छात्रों की बस पन्ना में पलटी, कई घायल

Published on -
khandwa news

Panna Bus Full of Students Overturned : पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में बस पलटने से घायल 35 से 40 छात्र घायल हो गए। सभी को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल में सीएसपी विजय प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई अजय सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

केरल त्रिशूर जिले के कॉलेज के छात्र शैक्षणिक टूर पर थे इसी दौरान हुआ हादसा  

कटनी सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि केरल त्रिशूर जिले के कॉलेज के छात्र शैक्षणिक टूर पर मध्यप्रदेश के सागर जिले की सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए थे। सागर से कटनी आने के दौरान पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के छात्रों से भरी बस पलट गई। जिसमें करीब 35 से 40 छात्र घायल हो गए। छात्रों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 70 छात्र दो बसों में शैक्षणिक टूर पर मध्यप्रदेश आए हुए हैं। जिसमे से छात्रों से भरी एक बस पलट गई है। हादसे में छात्र अशिता, श्वेता, निखिल, अजेश बाबा, आदेश, दिव्या, गलगानी जॉर्ज, एबल थामस सहित अन्य छात्र घायल हो गए है।

विजय प्रताप सिंह – सीएसपी कटनी।

कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News