कटनी, अभिषेक दुबे। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। निर्माण कार्य में लगी टीवीएम मशीन को टनल से बाहर निकालने के लिए चल रहे कार्य के बीच निर्माणाधीन जमीन धंस गई। जमीन धंसने से निर्माण कार्य में लगे 6 मजदूर जमीन में दब गए, जिसमें से 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू पर ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।घटना स्थल पर डीआईजी आरआरएस परिहार मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़े.. अब ट्रेन में यात्रियों को फिर मिलेगा पैन्ट्री कार का गरम खाना, ट्रेनों में सुविधा शुरू
बताया जा रहा है कि, हादसा देर शाम करीब 7.30 बजे हुआ है। जैसे ही यह हादसा हुआ चीख पुकार मच गई, तुरंत रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया, मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। नर्मदा नदी के पानी की शहर में सप्लाई के लिए इस नहर का निर्माण कराया जा रहा है। बरगी से बाणसागर तक जाने वाली दाए तट अंडरग्राउंड नहर कार्य के दौरान यह हादसा हुआ फौरन शुरू हुए रेस्क्यू आपरेशन के चलते तीन मजदूरों को जमीन से निकाल लिया गया है। इनके नाम दीपक, नर्मदा, मुन्नी दास, बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब भी करीब 4 मजदूर जमीन में ही दबे हुए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े.. 27 पेज का सुसाइड नोट शरीर पर बांधकर प्रोपर्टी ब्रोकर ने लगाई फांसी
बता दें कि, जिन लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उनमें एक सुपरवाइजर भी शामिल हैं। निर्माण कार्य के रिकॉर्ड के अनुसार, सुपरवाइजर गोरेलाल, रवि, विजय कुमार, मोतीलाल, इंद्रमणि की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जमीन में दबे सभी मजदूर सिंगरौली जिले के निवासी हैं। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय बहोरीबंद विधानसभा से विधायक प्रणय पांडे मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहींं, कलेक्टर एसपी से लगातार रेस्क्यू के संबंध में चर्चा कर रहे। हैं मजदूरों को बचाने के लिए प्रयास जारी है। पुलिस और प्रशासन,एनवीडीए की टीम मौके पर मौके पर मौजूद है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।