कटनी| वंदना तिवारी| केंद्र सरकार ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ ब्लॉक में आने वाले दुर्जनपुर गांव का नाम बदलकर शिवधाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है| ‘दुर्जनपुर’ ग्राम अब ‘शिवधाम’ कहलायेगा| जिले के विजयराघवगढ़ विकास खंड से करीब 10 किलोमीटर दूर करितलाई के पास एक दुर्जनपुर नाम का ग्राम काफी समय से बसा हुआ है| इस गांव के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि ग्राम दुर्जनपुर का नाम बदलकर शिवधाम किया जाए|
ग्रामीणों का मानना था कि दुर्जनपुर नाम होने से ग्राम के लोगो की भावनाएं आहत होती है| दुर्जनपुर नाम का अर्थ अच्छा नही है जिसके चलते ग्रामीणों ने विकास खंड के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय में एक आवेदन सभी ग्रामीणों ने दिया था और मांग की थी कि ग्राम का नाम बदलकर शिवधाम किया जाए| जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम ने ग्रामीणों के उस माग पत्र को आगे की कार्यवाही के लिए प्रदेश शासन के माध्यम से केंद्र शासन को भेजा|
करीब एक साल के बाद केंद्र शासन ने ग्रामीणों की माग को महत्वपूर्ण और सही मानते हुए ग्राम का नाम बदलकर शिवधाम कर दिया| जैसे ही ग्रामीणों को इस बात का पता चला कि केंद्र शासन ने उनकी मांग को पूरा करते हुए ग्राम का नाम शिवधाम रखा है तो ग्रामीणों में अब एक खुशी की लहर है और ग्राम शिवधाम इसलिए रखना चाहते थे कि ग्राम के पास में एक शिव मंदिर है, इस लिए गाँव के नए नाम से ग्राम के लोगो में खुशी है|