कटनी, अभिषेक दुबे। कटनी में जिला शिक्षा विभाग के रिश्वतखोर सहायक ग्रेड-3 बाबू को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है, बाबू अजय खरे ने अनुकम्पा नियुक्ति करवाने के नाम पर 80 हजार रुपये मांगे थे, जिसकी एक किश्त आवेदक 55 हजार के तौर पर देने पहुंचा था। आवेदक ने अपनी जमीन गिरवी रखकर यह पैसे जुटाए थे।
यह भी पढ़ें… MP News : शासकीय योजना में गंभीर घोटाला, हुए चौंकाने वाले खुलासे, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
बताया जा रहा है कि स्व. कुशल सिंह की मौत के बाद बेटे सुनील सिंह ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था लेकिन बाबू अजय खरे इस मामलें को रोक कर बैठा था जब सुनील सिंह ने बाबू अजय खरे से बात की तो बाबू ने रिश्वत की डिमांड कर दी, जिसके बाद सुनील ने जबलपुर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की, लोकायुक्त की टीम ने सुनील से मिले सबूतों के बाद इस मामलें में रणनीति बनाई और सुनी को रिश्वत की रकम लेकर बाबू अजय के पास भेजा, जैसे ही अजय ने यह रिश्वत ली उसे फौरन मौके पर मौजूद लोकायुक्त ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि रंगे हाथों पकड़ने के बाद फिलहाल मामलें में कार्रवाई कटनी कलेक्ट्रेट में जारी है।