Mon, Dec 29, 2025

Katni News: मार्बल कारोबारी के बंगले पर इनकम टैक्स विभाग का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Katni News: मार्बल कारोबारी के बंगले पर इनकम टैक्स विभाग का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी

Katni News : मध्यप्रदेश के कटनी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मार्बल के कारोबारी सुमित अग्रवाल के बंगले पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग द्वारा करोड़ों रुपए के कागजातों की जांच की जा रही। इसके अवाला, जयपुर के गीतांजलि ग्रुप और उदयपुर में 26 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है। साथ ही, उदयपुर निवासी ज्ञानचंद के बगले सहित ऑफिस पर दी भी दबिश दी गई है। जेपी अग्रवाल के बंगले छापे पड़े हैं जो कि रिश्ते में सुमित अग्रवाल का भतीजा है। दोनों ही कटनी जिले के ओजस्वी मार्बल के पार्टनर हैं।

कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट