Wed, Dec 31, 2025

कटनी : महंगाई के सवाल पर बिफरे BJP जिलाध्यक्ष, कहा- “अफगानिस्तान जाकर 50 रूपये में भरवा लो पेट्रोल”

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
कटनी : महंगाई के सवाल पर बिफरे BJP जिलाध्यक्ष, कहा- “अफगानिस्तान जाकर 50 रूपये में भरवा लो पेट्रोल”

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। कटनी (Katni) के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल (Ramratan Payal) ने महंगाई से परेशान लोगों को अफगानिस्तान (Afghanistan) जाने की नसीहत दी है। उनका कहना है कि वहां चले जाओ और 50 रूपये में पेट्रोल भरवा लो।

World Photography Day 2021 : नरोत्तम मिश्रा ने थामा कैमरा, फोटोग्राफर्स को खिलाई मिठाई

बीजेपी नेता रामरतन पायल पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे महंगाई को लेकर सवाल किया गया तो वो बिफर गए और कहा कि “वहां 50 रूपये है पेट्रोल, वहां भरवाने वाला कोई नहीं है। यहां शांति तो है कम से कम। कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, दो लहर आ चुकी है। आप बताइये आप सम्मानननीय पत्रकार हैं…।” लेकिन कोरोना को लेकर बयान देने वाले नेताजी न खुद मास्क पहने थे न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। वहीं महंगाई को लेकर जब उन्हें कोई जवाब नहीं सूझा तो अफगानिस्तान का हवाला देकर वहां जाने की सलाह देने लगे।