Katni News : कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद (Katni Collector Avi Prasad) की सादगी की चर्चा इन दिनों पूरे जिले में हो रही है, ओहदे से इतर एक सामान्य नागरिक की तरह उनका व्यवहार लोगों को प्रभावित कर रहा है, आज उन्होंने एक शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया, बच्चों से बात की और फिर उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया, खास बात ये रही कि कलेक्टर ने बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच अपने ढंग से की।
कटनी के युवा कलेक्टर अवि प्रसाद ने एक नई व्यवस्था बनाई है कि नगर निगम कटनी क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने मध्यान्ह भोजन को प्रदाय करने वाले समूह के संचालक प्रतिदिन मध्यान भोजन का टिफिन पहले कलेक्टर के पास भेजेंगे, कलेक्टर उसे स्वयं चखेंगे, उनकी अनुपस्थिति में कोई वरिष्ठ अधिकारी टिफिन से भोजन चखेगा।
आज कलेक्टर उनको भेजे जाने टिफिन और बच्चों को खिलाये जाने वाले मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी चैक करने निकले, कलेक्टर अवि प्रसाद अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज औचक निरीक्षण पर निकले, वे शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाईन माधवनगर पहुंचे। कलेक्टर ने यहाँ बच्चों से बात की, स्कूल लगने, पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की और बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया, कलेक्टर ने थाली में उनको पहुंचाए टिफिन का भोजन रखा और स्कूल में आया भोजन रखा और दोनों के स्वाद एवं क्वालिटी का मिलान किया।
कलेक्टर ने कक्षा तीसरी के दिव्यांग छात्र अनीश मेहानी से मुलाकात कर उसका हाल-चाल जाना। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने अनीश मेहानी को बैठने के लिए टेबल कुर्सी एवं पठन सामग्री रखने के लिए बैग, कॉपी एवं कंपास सेट उपहार स्वरूप भेंट किया, साथ ही स्कूल के दो अन्य दिव्यांग बच्चों को भी बैग एवं कॉपियों के सेट उपहार स्वरूप प्रदान किए।
आपको बता दें कि कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद 4 जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला कैरिन लाइन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात दिव्यांग छात्र अनीश मेहानी और उसके पिता मोहन मेहानी से हुई थी । इस दौरान मोहन मेहानी ने बच्चे अनीश के एडमिशन का आग्रह कलेक्टर से किया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर द्वारा तत्काल बच्चे के प्रवेश के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए। जिसके परिणाम स्वरूप अनीश का एडमिशन शासकीय प्राथमिक शाला रॉबर्ट लाइन माधव नगर कटनी में कराया गया।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट