कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया मध्यान्ह भोजन, रोज उन्हें दिए जाने टिफिन से मिलाई क्वालिटी, कही ये बड़ी बात

Katni News : कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद (Katni Collector Avi Prasad)  की सादगी की चर्चा इन दिनों पूरे जिले में हो रही है, ओहदे से इतर एक सामान्य नागरिक की तरह उनका व्यवहार लोगों को प्रभावित कर रहा है, आज उन्होंने एक शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया, बच्चों से बात की और फिर उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया, खास बात ये रही कि कलेक्टर ने बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच अपने ढंग से की।

कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया मध्यान्ह भोजन, रोज उन्हें दिए जाने टिफिन से मिलाई क्वालिटी, कही ये बड़ी बात


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....