Tue, Dec 30, 2025

कटनी : रिश्वत लेते पकड़े गए सिविल सप्लाई कारपोरेशन के जिला प्रभारी और लेखापाल

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
कटनी : रिश्वत लेते पकड़े गए सिविल सप्लाई कारपोरेशन के जिला प्रभारी और लेखापाल

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के कटनी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन कटनी में पदस्थ जिला प्रभारी एवं लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर और लेखापाल धीरज मिश्रा ने धान मिलिंग करने एवं परिवहन करने के 20 लाख के बिल के बदले में रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें… अब इन दस्‍तावेजों को WhatsApp के जरिए कर सकते है डाउनलोड, जानिए ऐसे

सूत्रों के अनुसार इस मामले में कटनी के माधव नगर के रहने वाले प्रार्थी ईश्वर रोहरा ने शिकायत की थी कि धान मिलिंग करने एवं परिवहन करने के 20 लाख रुपए के बिल निकालने के एवज में उससे रिश्वत मांगी जा रही है और यह रिश्वत कटनी जिले में मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन के कार्यालय में पदस्थ जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर एवं सह आरोपी धीरज मिश्रा लेखापाल मांग रहे है इसकी शिकायत आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देश पर टीम गठित की गई, टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कटनी जिले में मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन के कार्यालय में पदस्थ जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर एवं सह आरोपी धीरज मिश्रा लेखापाल को ₹60,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा, दल में प्रभारी दिलीप झरबड़े के साथ निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेंद्र इवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल थे।