Katni News : कटनी जिले के कुठला पुलिस ने फर्जी लूट की साजिश का पर्दाफाश किया है जिसमें पुलिस ने लूट की फर्जी शिकायत करने वाले ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने ट्रक में लोड लोहे के एंगल को बेचने के बाद लूट की फर्जी कहानी पुलिस को बताई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
यह है पूरा मामला
इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कुठला पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक UP 70 JT 6990 के चालक हजरत बिलाल खान निवासी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा अपने हेल्पर अनीश खान निवासी हनुमाना रीवा के साथ कुठला थाने में पहुंचकर बताया गया कि वह ट्रक में रायपुर छत्तीसगढ़ से 32 टन लोहा एंगल कीमती करीब 21 लाख रुपए लेकर सीधी जाने को निकला था। कटनी में चाका बाईपास के पास एक कार से पहुंचे दो युवकों ने पचास हजार रुपए लूट लिए हैं। शिकायत मिलने के बाद कुथला थाने की पुलिस ने तत्परता पूर्वक गहराई से सभी पहलुओं की जांच की गई।
वाहन चालक के मोबाइल की कॉल डिटेल एवं बताए गए घटनास्थल की सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया एवं पूछताछ के उपरांत कुठला पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया कि ट्रक क्रमांक UP 70 JT 6990 के ड्राइवर बिलाल खान निवासी थाना कुराव जनपद इलाहाबाद उत्तर प्रदेश अपने हेल्पर अनीश खान निवासी हनुमाना रीवा के साथ 25 मई को रीवा -इलाहाबाद रोड ट्रांसपोर्ट के ट्रांसपोर्टर धनेंद्र शर्मा निवासी कैलाश नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा 32 टन 540 किलो लोहे का एंगल कीमती करीब 21 लाख रुपए का सीधी ले जाने के लिए रवाना हुआ था।
रास्ते में शहडोल में बुढार थाना की पुलिस चौकी केशवाही अंतर्गत ग्राम केशवाही में संतोष सिंह और पिंटू नामक युवक को ट्रक में लोड लोहे के एंगल 10 से 12 टन कीमती 6 लाख रुपए को बेच दिया और इसके बाद कटनी पहुंच कर शेष बचा हुआ लोहा बेचने की फिराक में थे। कुठला पुलिस ने जांच में लूट का फर्जी केस बनवाने थाना पहुंचे ट्रक ड्राइवर हजरत बिलाल खान के स्मार्टफोन से ट्रक से लोहे के एंगल करीब 10 से 12 टन कीमती करीब 6 लाख रुपए केशवाही ग्राम, बुढ़ार शहडोल में चोरी कर एक गोदाम में उतारे जाने का वीडियो भी बरामद किया गया है। इस दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक एवं शेष बचे हुए लोहे के एंगल को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला शहडोल थाना बुढार भेजा जा रहा है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट