Mon, Dec 29, 2025

Katni News : फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मौके से सुसाइड नोट बरामद

Written by:Amit Sengar
Published:
Katni News : फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मौके से सुसाइड नोट बरामद

Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाने की झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के एक पिलर से एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस टीम को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसकी मौत का जिम्मेदार किसी युवती के होने का उल्लेख है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से सतना जिले के नागौद निवासी संदीप पिता नरेश सोनी (32) कटनी के झिंझरी में किराए से रहता था। कुछ दिन पहले वह ढाबा चलाता था, लेकिन अभी ढाबा बंद कर वह राजस्थान में कार्य करने लगा था। इस बीच वह होली के त्योहार में वापस कटनी आया था।

पुलिस ने शुरू की जाँच

गौरतलब है कि शुक्रवार को उसकी लाश निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के एक पिलर से फांसी में लटकी मिली। पुलिस टीम ने युवक की लाश को फांसी के फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें किसी युवती को मौत का जिम्मेदार होने का उल्लेख किया गया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग प्रकरण दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।