Katni Crime News : कटनी जिले के रंगानाथ नगर थाना क्षेत्र के आर्डिनेंस फैक्ट्री स्कूल में बारहवीं का पेपर देने पहुंचे छात्र पर 4 से 5 बदमाशों ने चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है इस हमले में छात्र के पैर में गंभीर चोट आई हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
बदमाशों ने छात्र पर किया जानलेवा हमला
घायल छात्र दीपेश तिवारी ने बताया की वह नालंदा स्कूल के बारहवीं का छात्र है जिसका परिक्षा सेंटर आयुध निर्माणी उच्चतर स्कूल में था और वह जैसे ही अपना लास्ट पेपर देकर बाहर निकला उस पर 4 से 5 बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। खून से लहू-लुहान छात्र स्कूल के अंदर भगा और हमला करने वाले भी बरादात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
स्कूल के शिक्षको ने तुरंत ही छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा रंगनाथ थाने को पूरे मामले की सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है वहीं घायल छात्र का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट