Katni News : कटनी जिले में पहुंचे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने महिला बाल विकास के अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है यह पूरा मामला महिला बाल विकास के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक बच्चे की बार-बार जन्म प्रमाण पत्र में डेट चेंज कर मिलने वाले लाभ से वंचित करने का है।
यह है पूरा मामला
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वे कटनी कलेक्टर कार्यालय में बाल अधिकारों के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर में पहुंचे थे तभी उनके सामने एक महिला बाल विकास विभाग की एक ऐसी शिकायत सामने आई जिसमें बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बार-बार उसकी डेट चेंज कर बच्चे को मिलने वाली सुविधा से वंचित कर दिया था।
इस मामले का पता चलते ही आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो आक्रोशित हो गए और उन्होंने महिला बाल विकास के अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए पुलिस में fir दर्ज करा पूरे मामले में जांच के निर्देश दे दिया। वही आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की साफ-साफ संलिप्ता दिखाई दे रही है और वह पूरे मामले की पुलिस से जांच करा दोषियों पर कार्यवाही कराई जाएगी।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट