Katni News : कटनी में बदमाश पुलिस से कितना डरते हैं इसका एक उदाहरण सामने आया है, बदमाशों ने बेख़ौफ़ होकर एक घर में धावा बोला और घर के लोगों पर चाकुओं से हमला किया और लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए, घायलों ने जैसे तैसे पुलिस को फोन किया उसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों की माने तो कुल एक करोड़ रुपये के आसपास की लूट हुई है।
पीछे के दरवाजे से घर में घुसे बदमाश
कटनी पुलिस के मुताबिक आधारकाप निवासी मनीष शर्मा शेयर मार्केट व डेरी का व्यवसाय करते हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र की बस्ती में उनका मकान सबसे आखरी में है। सुबह 3 से 4 बजे के लगभग चार बदमाश पीछे का खुले दरवाजे से उनके घर के अंदर घुसे। आवाज सुनकर मनीष की नींद खुल गई। बदमाशों को देखकर उसने आवाज लगाई तो चारों ने मिलकर मनीष पर चाकू से हमला कर दिया।
परिजनों के विरोध पर किया चाकू से हमला
शोर सुनकर मनीष का बेटा सत्या उर्फ गुल्लू शर्मा उठा तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। बचाव करने पहुंची पत्नी पूनम शर्मा को भी बदमाशों ने घायल कर दिया और घर की अलमारी में रखे लाखों के गहने और कैश रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद घायल परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी।
परिजनों के मुताबिक करीब एक करोड़ की लूट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्कॉट का भी सहारा लिया गया लेकिन उससे कोई मदद नहीं मिली है। घायल परिजनों के मुताबिक उनके घर में लगभग एक करोड़ के गहने लूटे हैं जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि बदमाश कितने के गहने लूटकर ले गए हैं। घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट