Katni News: कटनी में रहवासी इलाके में शराब दुकान खोले जाने पर महिलाओं ने जमकर विरोध किया। सोमवार को जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र मंगलनगर रामकृष्ण वार्ड के एक प्राइवेट प्लॉट में शराब की दुकान के लिए एक टपरा रखा गया था, जिसे आक्रोशित महिलाओं ने पलट दिया। इस दौरान क्षेत्रीय महिलाओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
स्थानीय महिलाओं के मुताबिक रवि पांडे नामक व्यक्ति के प्लॉट में शराब दुकान खोलने के लिए एक टपरा रखा गया था। जिसकी सूचना मिलते ही महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मौके पर उन्होनें जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि शहर के मोहल्ले-मोहल्ले में शराब दुकान क्लिनिक की तरह खुलते जा रहे हैं। जिससे आसपास का माहौल खराब होता है।
स्थानीय सिला बाई ने कहा कि, “स्थानीय लोग रहवासी इलाके में शराब की दुकान नहीं खुलने देना चाहते, क्योंकि इलाके में लड़कियों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। पास में मंदिर भी है। यहाँ शराब की दुकान खुलने पर आयदिन हंगामा होगा, गाली-गलौज होगा और आसपास का माहौल खराब होगा। । इसलिए मंगलनगर में कोई भी शराब की दुकान न खुले इसका प्रयास हम कर रहे हैं।” उन्होनें यह भी कहा की इस मामले में वे लोग कलेक्टर के पास ज्ञापन भी सौपेंगे।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट