Katni News: कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र कैलवारा कला के जंगल की झाड़ियों में एक मानव कंकाल मिला है, जो काफी पुराना बताया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर टी. आई. कुठला अरविंद जैन तत्काल पुलिस बल और डिप्टी रेंजर अनिल मिश्रा, वनरक्षक अंबुज पांडे और बाकी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
केलवारा कला के जंगल रफ 79 में झाड़ियों में एक काफी दिन पुराना मानव कंकाल बरामद किया। मानव कंकाल की केवल हड्डियां शेष थी। पुलिस द्वारा कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पतल रवाना किया गया है। अज्ञात नर कंकाल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने आसपास के इलाके में भी पूछताछ की। घटनास्थल के चारों ओर पुलिस बल ने पैदल सर्चिंग की, लेकिन जानकारी नहीं मिली। साथ ही ड्रोन कैमरे से इलाके की सर्चिंग की कराई गई। मौके पर स्पेशल वैज्ञानिक अधिकारी को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया। अज्ञात मानव कंकाल के पोस्टमार्टम एवं विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह पुरुष है या स्त्री। जांच ही जांच से कंकाल की संभावित उम्र और चोट का पता लगाया जाएगा। घटनास्थल पर मृतक से संबंधित कोई अन्य सामग्री बरामद नहीं की गई है। पुलिस अभी भी जांच में जुटी है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट