Fri, Dec 26, 2025

Katni News: थाना प्रभारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक ने की थाने के सामने आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल

Published:
Katni News: थाना प्रभारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक ने की थाने के सामने आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल

Katni News: कटनी जिले के कोतवाली थाना प्रभारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है। इस वीडियो में युवक कोतवाली थाने के सामने खुद पर पेट्रोल डाल आत्महत्या करने की कोशिश करता नजर आया। लेकिन थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक के ऊपर पानी डाल उसकी जान बचा ली। बाद में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसकी जांच शुरू हो चुकी है।

दरअसल, कटनी के कोतवाली थाना के अंदर के युवक ने खूब तमाशा किया है। जिसका नाम सौरभ गुप्ता (आजाद चौक निवासी ) बताया जा रहा है। वायरल हुए वीडियो की तारीख 12 मार्च बताई जा रही है। जिसमें सौरभ सिंह खुद पर पेट्रोल डाल अचानक आग लगाने की कोशिश करता नजर आया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही युवक पर पानी डालकर, उसे अरेस्ट कर लिया।

इस युवक का एक वीडियो एक महीने पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सौरभ सिंह ने कहा था की वह कोतवाली थाना प्रभारी को बम से उड़ा देगा। कोतवाली पुलिस ने आजाद चौक निवासी सौरभ गुप्ता के ऊपर आत्मदाह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि युवक स्वाती सेन नामक लड़की से शादी ना होने पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि पुलिस कर्मियों द्वारा उसे समझाया भी गया। बाद में युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट