Katni News : फर्जी पर्चियां बनाकर वेयर हाउस के मैनेजर ने की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Katni News : कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयर हाउस में 1 करोड़ 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी करने के बाद आरोपी मैनेजर भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कि पुलिस रिमांड लेकर धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह है मामला

कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि जयप्रकाश वार्ड निवासी मधुर महादेव वेयरहाउस के संचालक प्रेम शंकर राय ने शिकायत कि थी कि लगभग तीन साल पहले भोपाल के गांधी नगर निवासी राजेश मोटियानी को वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर रखा था। वेयर हाउस का संपूर्ण लेन-देन का कार्य मैनेजर करता था। वेयरहाउस में रखे जाने वाले अनाजों के जमा किए जाने पर रसीद को देने का काम भी मैनेजर करता था। कुछ दिन पूर्व वेयरहाउस में रखे प्रमोद जैन नामक किसान का अनाज मैनेजर राजेश मोटियानी द्वारा निखिल गंगवानी और हरीश गंगवानी को उधारी का पैसा न चुका पाने के कारण दे दिए जाने की जानकारी मिलने पर वेयरहाउस संचालक द्वारा वेयरहाउस में रखे संपूर्ण अनाज एवं रसीद पर्ची का हिसाब किताब किया गया तो मालूम चला कि मैनेजर राजेश मोटियानी के द्वारा करीब 30 किसानों और व्यापारियों से पहले तो लाखों रुपए उधार लिया फिर उधारी न चुका पाने पर व्यापारियों और किसानों को वेयरहाउस में बिना अनाज रखें अनाज जमा की फर्जी कूटरचित पर्चियां करके दे दी गई और इन रसीद के एवज में लाखों रुपए धोखाधड़ी और कूट रचना करके प्राप्त किए गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर वेयरहाउस मैनेजर राजेश मोटियानी के खिलाफ अमानत में खयानत सहित धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद आरोपी मैनेजर भागने कि फिराक में था, पुलिस ने आरोपी मैनेजर को कटनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मधुर महादेव वेयरहाउस को सीलबंद कर दिया गया है। आरोपी के माधवनगर स्थित मकान की तलाशी की गई है, जहां से दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News