Sat, Dec 27, 2025

Katni News: आरोपी प्रेमी के साथ जंगल पहुंची माधवनगर पुलिस, युवती का मिला कंकाल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Katni News: आरोपी प्रेमी के साथ जंगल पहुंची माधवनगर पुलिस, युवती का मिला कंकाल

Katni News : कटनी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब माधवनगर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। बता दें कि पुलिस कथित प्रेमी के साथ जंगल पहुंची, जहां मृतक युवती का कंकाल मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, उससे पुछताछ की जा रही है। आइए विस्तार से जानें यहां…

बडवारा की रहने वाली थी मृतका

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका युवती अंजना ग्राम नैगवा थाना बडवारा की रहने वाली थी। जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है जो कि कटनी में छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बीते 12 जून को दिन में अंजना पेपर देने के लिए छात्रावास से कॉलेज के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी देर वापस नहीं लौटने के बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में करवाई गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। तभी आरोपी शिवमंगल सिंह ठाकुर से पुछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि युवती ने उससे बात करने से इंकार कर दिया। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और कैलवारा रीठी मार्ग में ग्राम खरखरी के आगे बिरुहली के जंगल में शव को पेड़ पर बांध आया। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट