Katni News: एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली वॉल पुट्टी जब्त

Katni में अंबिका इंडस्ट्रीज में कल देर रात पुलिस बल के साथ एसडीएम तहसीलदार ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में नकली वॉल पुट्टी जब्त की।

Katni News : कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र लमतरा स्थित अंबिका इंडस्ट्रीज में कल देर रात पुलिस बल के साथ एसडीएम तहसीलदार ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में नकली वॉल पुट्टी जब्त की। साथ ही, संचालकों कें खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि यहां पर नकली सामान बनाने का सिलसिला काफी समय से जारी है। मामले में कंपनी के अधिकारियों से पुछताछ की जा रही है।

एसपी ने कही ये बात

कुठला थाना में जे.के. वॉल पुट्टी के संचालकों द्वारा शिकायत की गई थी कि लामतरा स्थित अंबिका इंडस्ट्रीज में जे.के वॉल पुट्टी के पैकेट में नकली पुट्टी मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है। जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार समेत एक टीम गठित की। जिसके बाद कुठला थाने की पुलिस बल के साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली पुट्टी व अन्य सामान जब्त करली है- अभिजीत रंजन, एसपी, कटनी

कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट