विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल का प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा किया निरिक्षण, ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा

कटनी, अभिषेक दुबे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वित्त और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) दो दिवसीय प्रवास पर कटनी (Katni) पहुंचे। जहां उन्होंने वैक्सीनेशन महा अभियान 2 (MP Vaccination Mahaa bhiyan 2) के तहत नर्सिंग स्टाफ का अभिवादन कर मोबाइल टीकाकरण रखो झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल (Vijayraghavgarh Civil Hospital) में निर्माणाधीन 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें…Sagar News : नहाते समय गड्डे में डूबे 2 मासूम, मौत !

निरिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति की चिंता कर रही है। कोरोना कॉल में मुख्यमंत्री दिनरात काम कर रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सिविल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का काम पूर्णता की ओर है और जल्द ही यहां भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। साथ ही प्रभारी मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक संजय सतेन्द्र पाठक के स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक शासन स्तर से विजयराघवगढ़ की जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रयास तो कर रहे हैं, अपनी ओर से भी पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं, जो सराहनीय हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur