MP Election 2023 : टिकट वितरण पर प्रभात झा का बड़ा बयान- जिताऊ को छोड़ेंगे नहीं और हराऊ को देंगे नहीं

MP Election 2023/Prabhat jha statement : बीजेपी में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। एक तरफ बीजेपी जनआर्शावाद यात्रा के माध्यम से स्थानीय नेताओं और जनता का मन टटोल रही है, तो वही दूसरी तरफ भोपाल से लेकर दिल्ली तक अगली लिस्ट के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है।इसी बीच कटनी पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

पढ़िए टिकट वितरण पर क्या बोले प्रभात झा

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में विजयराघवगढ़ पहुंचे प्रभात झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान टिकट वितरण के मामले को लेकर कहा जिताऊ को छोड़ेंगे नहीं और हराऊ को देंगे नही। भाजपा में दावेदारों की संख्या बढ़ने के मामले में कहा कि खुश और नाखुश तो लोग परिवार में भी हो जाते है ,ऐसे में नाखुश लोगो को मनाने के लिए भाजपा आंतरिक रूप से काम कर रही है।टिकट एक को ही मिलेगा लेकिन टिकट मांगने का अधिकार सभी को है ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)