MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Katni News: रहवासी क्षेत्र में खोली गई शराब दुकान, लोगों ने किया विरोध, आबकारी विभाग ने करवाई बंद

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Katni News: रहवासी क्षेत्र में खोली गई शराब दुकान, लोगों ने किया विरोध, आबकारी विभाग ने करवाई बंद

Katni News Today: कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र लखेरा इलाके में रहवासी क्षेत्र में शराब की उप दुकान खोले जाने से नाराज इलाके की सैकड़ो महिलाए, बच्चो समेत सभी ने शराब दुकान के सामने धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इलाके के लोगो ने बताया की यह दुकान भाजपा के माधवनगर के मंडल अध्यक्ष हर्ष पांडे के प्लाट में खोली गई है।

रहवासियों द्वारा शराब दुकान को खोले जाने के विरोध की ख़बर लगाते ही मौके पर रंगनाथ नगर थाने की पुलिस बल के साथ मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भी पहुंच गए और आबकारी विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलावा कर जमकर फटकार भी लगाई।

उन्होंने कहा कि रहवासी इलाके में शराब दुकान खोल कर विवाद की स्थित न पैदा करें, जिसके तुरंत बाद आबकारी विभाग के अधिकारी ने शराब दुकान को बंद करने का आदेश देकर दुकान को वहा से हटवाने के लिए कहा। यह हंगामा करीबन दो घंटे तक चला।

कटनी, अभिषेक दुबे