बच्चियों के सरकारी स्कूल के लिए शिक्षिका ने दी अपनी 37 हजार वर्गफीट जमीन दान

Katni-Teacher Donated land For Girls School : मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा के विलायतकलां क्षेत्र की एक शिक्षिका ने अपनी 37 हजार वर्गफीट जमीन स्कूल के लिए दान कर दी, शिक्षिका की दान दी गई जमीन पर स्कूल बनाकर तैयार हो चुका है, दरअसल शिक्षिका प्रतिमा तिवारी को जब पता चला कि एक सरकारी स्कूल को जगह न मिलने की वजह से दूर शिफ्ट किया जा रहा है तो उन्होंने आगे आकर अपनी ही जमीन दान कर दी। शिक्षिका के इस नेक काम के चलते उन्हे कलेक्टर अवि प्रसाद ने उनका सम्मान किया। साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्य भी बनाया है।

जिला रेडक्रास समिति का आजीवन सदस्य 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur