कटनी, डेस्क रिपोर्ट। कटनी जिले (Katni) से हाल ही में एक बड़ी घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम देवरा खुर्द में बीते शाम 5 बच्चे पार्टी मनाने के लिए गए थे। लेकिन गहरे पानी में डूबने से पांचों बच्चे लापता हो गए। इन पांचों की तलाश अब तक जारी है। जिला प्रशासन ने बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, कटनी SDRF की गोताखोर टीम नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन कल रात से चला रहे हैं।
लेकिन अभी तक सिर्फ़ एक ही बच्चे का शव बरामद किया गया है लेकिन चार बच्चों की तलाश अभी तक जारी है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ मौक़े पर तहसीलदार एनकेजे थाना प्रभारी के साथ कई अधिकारी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक़, यह घटना कटली नदी में हुई है। यहां पांचों बच्चे बर्थडे पार्टी करने के लिए गए थे। ऐसे में ये सभी नदी किनारे बैठ कर भोजन पका रहे थे वहीं टीम को बर्तन, कपड़े, चप्पल पड़ा हुआ मिला।
आज है मंगल Pushya Nakshatra, राशि अनुसार खरीदे ये चीजें, इतने घंटे रहेगा शुभ मुहूर्त
जानकारी के मुताबिक, इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद गांव के ग्रामीण नदी के वह पहुंच गए। नदी तक जाने के लिए रास्ता काफी ज्यादा अँधेरे से भरा हुआ है। ऐसे में यहां टीम को बच्चों का रेस्क्यू करने के काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी मशक्कतों के बाद नदी किनारे लाइट की व्यवस्था की गई। लेकिन अधिकारियों को प्रारंभिक रूप से कुछ परेशानी आ रही है। जो बच्चे डूबे है उनकी पहचान साहिल, सूर्य विश्वकर्मा, आयुष विश्वकर्मा ,महिपाल सिंह, अभि सोनी के नाम से हुई है। ये सभी देवरा खुर्द के रहने वाले हैं।