20 किलो चांदी की थालियों में लगेगा खजराना गणेश को भोग, सुरक्षा के बीच हुई तैयारियां

Published on -
khajrana ganesh indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के खजराना गणेश (Khajrana ganesh) मंदिर में आज भगवान गणेश को चांदी की थाली में भोग लगाया जाएगा। इसके लिए 20 किलो चांदी से 56 थालियां बनाई गई है। जिसमें भगवान गणेश को भोग लगाया जाएगा। आपको बता दे, अब तक भगवन को डिस्पोजल में भोग लगाया जाता था। लेकिन इस बार धनतेरस पर भगवान को चांदी मुकुट, छत्र, नेत्र, चांदी की दूर्वा, स्वस्तिक और चांदी की थाली में भोग सब चांदी का ही लगाया जाएगा।

Dhanteras-Rashifal 22 October 2022 : जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त, मेष मिथुन वृश्चिक सिंह के लिए आज का दिन उत्तम, भाग्योदय, धन लाभ, पदोन्नति के योग, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

खास बात ये है कि इस बार चांदी की थालियों में भोग लगाने का प्रस्ताव श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर समिति को दिया गया था। इसको लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट द्वारा बताया बताया गया है कि मंदिर कोष में उपलब्ध चांदी को धर्म कांटे पर तुलवाने के बाद ही चांदी की थाली बनवाई जा रही है। इसके लिए कार्य प्रबंधक घनश्याम शुक्ला, गौरीशंकर मिश्रा व सुरक्षाकर्मियों के बीच सराफा में किया गया है। जल्द से जल्द भोग लगाने के लिए चांदी की थालियां बनवाई जा रही है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News