खंडवा। सुशील विधानि।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन का पहला गणतंत्र दिवस मिलन समारोह विगत दिवस संपन्न हुआ।गुरुवार को यह समारोह एक मिनी वाटर पार्क में आयोजित किया गया।चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सभी सदस्य सपरिवार शामिल हुए। संस्था ने पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया,जिसमें काफी अच्छा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ हुआ।स्वल्पाहार के पश्चात पारिवारिक परिचय दिया गया उपस्थित सदस्यों ने बैठक प्रारंभ की वहीं बच्चों ने वाटर गेम्स का आनंद लिया।सपरिवार उपस्थित सदस्यों में महिला वर्ग ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम गेम्स और प्रतियोगिताएं आयोजित कर समारोह का आनंद लिया।बैठक में सदस्यों ने कई विषयों पर विचार-विमर्श भी किया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस नियमित रूप से मनाया जाएगा।इन दोनों राष्ट्रीय पर्वों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही साथ परिवार मिलन समारोह आयोजित होगा।
अन्य कई विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें 1 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष तक के बुजुर्ग ने भी हिस्सा लिया।कुल मिलाकर लगभग 150 सदस्य आयोजन में शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण भी हुआ,जिसमें विभिन्न गेम्स और बेस्ट बेबी,बेस्ट कपल,बेस्ट फिट कपल,सबसे वरिष्ठ सदस्य,वाटर गेम्स,बेस्ट फैमिली,बेस्ट ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को लगभग 60 पुरस्कार प्रदान किए गए।समारोह के अंत में वंदे मातरम का गायन भी किया गया।संरक्षक घनश्यामदास शाह ने संचालन किया और आभार अध्यक्ष द्वारकादास गोलानी ने माना।