खंडवा से इंदौर जा रही बस सनावद-धनगांव के बीच नदी में गिरी, 2 की मौत, 23 से ज्यादा घायल

Amit Sengar
Updated on -
khandwa news

खंडवा, सुशील विधाणी। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। जहाँ एक यात्री बस सनावद-धनगांव के बीच एक नदी में जा गिरी। इसमें एक यात्री की मौत हो गई। 23 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर 10 एंबुलेंस पहुंचाई गईं हैं। घायलों को सनावद के अस्पताल लाया गया है।

यह भी पढ़े…Motorola Edge 30 Fusion भारत में लॉन्च, धांसू हैं इसके फीचर्स

आपको बता दें कि हादसा मंगलवार शाम स्टेट इच्छापुर हाईवे पर धनगांव के पास ओवर टेक करते समय तेज रफ्तार बस (एमपी 09-एफए 6658) भूतिया पुल से सतसोई नदी में गिर गई। हादसे में शिक्षिका और एक अन्य यात्री की मौत हो गई और 23 यात्री घायल हो गए। इन्हें धनगांव और सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिक्षिका स्कूल से घर लौट रही थी। बस में 40 से अधिक यात्री थे। ये सनावद, बड़वाह, चैनपुर, इंदौर और खंडवा क्षेत्र के हैं।

खंडवा से इंदौर जा रही बस सनावद-धनगांव के बीच नदी में गिरी, 2 की मौत, 23 से ज्यादा घायल

बस खंडवा से सनावद जा रही जा रही थी। धनगांव से करीब एक किमी दूर सतसोई नदी के बिना रेलिंग के पुल पर ड्राइवर ने एक वाहन को ओवर टेक कर बस को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर लहरा गई और नदी में जा गिरी। बस के एक तरफ का हिस्सा नदी में डूब गया था। अचानक हुए हादसे से चीख-पुखार मच गई। यात्री बस से निकलने का प्रयास करने लगे। जानकारी लगते ही धनगांव और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे और घायलों को निकालने में लग गए।

यह भी पढ़े…खाद पर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा लाभ, आदेश जारी

वहीं सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 पैसेंजर सवार थे। 20 से ज्यादा यात्रियों को सनावद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि की गई है। हादसे के बाद खंडवा इंदौर के बीच यातायात को रोक दिया गया है। घायलों को ले जाने के लिए रोड को क्लीयर किया गया है। दोनों और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

यह भी पढ़े…MP में 17 से 30 सितंबर तक रक्तदान संकल्प अभियान, प्रशासन ने की ये अपील

गौरतलब है कि नदी से पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट है। बस ड्राइवर ने आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान ये हादसा हो गया। बारिश की वजह से रोड पर फिसलन है। इस दुर्घटना में 45 वर्षीय कैलाश चेतराम निवासी गांव रोशिया और दौड़वा में सरकारी स्कूल की शिक्षिका 50 वर्षीय राधाबाई वर्मा निवासी बड़वाह की मौत हो गई। इसी स्कूल के शिक्षक त्रिलोकचंद भी हादसे में घायल हुए हैं। इनमें से दो गंभीर घायलों को इंदौर भेजा जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News