खंडवा। कुश्ती और ताइक्वांडो में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है। खेलों में प्रवेश के लिए खेल प्रशिक्षण केंद्र खंडवा में 10 फरवरी को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया में 11 से 18 साल तक की उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों का शारीरिक एवं संबंधित खेल के बारे में परीक्षण किया जाएगा इस परीक्षण में लंबी कूद, गोला फेक, वर्टिकल जंप, टेस्ट होंगे।इस चयन प्रक्रिया गठित समिति के समक्ष में किया जाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सोमेश्वर राव ने बताया की चयनित समिति में जिला खेल अधिकारी रुचि मिश्रा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सोमेश्वर राव ताइक्वांडो एवं कुश्ती संघ के पदाधिकारी के साथ साथ संबंधित खेल का प्रशिक्षक भी रहेंगे।
कुश्ती और ताइक्वांडो में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
Published on -