CM ने किया हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ, बोले- पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार

खण्डवा|  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खण्डवा में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में शुक्रवार को मोटर बोट व क्रूज को हरी झण्डी दिखाकर चतुर्थ जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 72 करोड़ रू. लागत के 35 कार्यो का शुभारंभ भी किया। इस दौरान सीएम ने कहा  कि पर्यटन मनोरंजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ही साथ ही पर्यटन एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि भी है। पर्यटन जैसी आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को बड़ी संख्या रोजगार के अवसर मिलते है, जिससे उनकी आय बढ़ती है और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आता है। अतः आर्थिक गतिविधियों का प्रदेष में विस्तार किया जायेगा। कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन की असीम संभावनाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि हम ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिससे पर्यटन स्थल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण के  केन्द्र बनें और लोगों को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम में पहला कदम कार्यक्रम के तहत टेबलेट वितरण किए। इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा कि ‘‘पहला कदम‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले के पुनासा और किल्लौद विकासखण्डों की 319 आंगनवाड़ी केन्द्रों में टेबलेट के द्वारा बच्चों को डिजिटल लर्निंग के लिए तैयार किया जायेगा। इसके लिए एन.एच.डी.सी. के द्वारा जिला प्रषासन खण्डवा को अपने सी.एस.आर. मद से राषि उपलब्ध कराई गई है। इस नई सुविधा से दोनों विकासखण्डों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज कुल 11803 बच्चे लाभान्वित होंगे। इस नवाचार से जहां बच्चे अक्षरों को, आकारों को मनोरंजन के माध्यम से समझ सकेंगे। साथ ही उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कौषल विकास, भावनात्मक सामाजिक विकास भी हो सकेगा। बच्चों को टेबलेट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्व प्राथमिक नर्सरी षिक्षा दी जायेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News