खंडवा,सुशील विधाणी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 (MP Panchayat Election 2022) के तहत सरपंच, पंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए निर्वाचन सम्पन्न हुए है। इस दौरान जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का सारणीकरण शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
यह भी पढ़े…जीत की खुशी मातम में बदली, स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से 2 की मौत, 6 घायल
इस दौरान हरसूद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 14 से निर्वाचित हुए प्रत्याशी वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के पुत्र दिव्यदत्त शाह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला पंचायत के संपन्न हुए चुनाव में प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह के पुत्र दिव्यदित्य शाह ने 27 हजार 881 मतों से विजय श्री प्राप्त की जो मप्र में एक रिकार्ड है।
यह भी पढ़े…उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश दरबार को भारी मतों से हराया। इस दौरान प्रेक्षक कृष्णमोहन गौतम, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एल. सिंघाड़े सहित निर्वाचित सदस्यगण अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दिव्यदत्त शाह ने मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वोट प्राप्त कर विजय हुए है।