Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

ज़िला सहकारी बैंकों में करोड़ों का गबन करने बाद भी पद पर काबिज़ यह अफसर

cooperative-bank-md-fraud-case-in-khandwa

खंडवा। सुशील विधानि। 

जिला सह. बैंक में वेयरहाउस तारण ऋण योजना अन्तर्गत फर्जी योजना तैयार कर किसानों एवं मजदूरों के नाम पर करोड़ों की राशि निकालकर बंदरबाट करने वाले ए.के. जैन एवं इनका सगा चाचा अरूण कुमार हसोला मंदसौर जिला सहकारी बैंक में पदस्थ रहे, इन्होंने अपनी पद स्थायी के दौरान मंदसोर किया गया। इस प्रकरण में दोनों के विरूद्ध वारंट जारी है तथा फर्जी चेक एवं ड्राफ्ट तैयार करवाकर बैंकों के करोड़ों रूपयों का दुरूपयोग किया। इस प्रकरण में दोनों के विरूद्ध वांरट जारी है वहीं मजदूर एवं बैंक के कर्मचारी जेल में है। भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड एवं सहक��रिता विभाग के स्तर से की गई जांच में दोनों को दोषी मानते हुये मास्टर मांइड कराकर दिया गया। जिला कलेक्टर मंदसौर एवं नीमच द्वारा भी दोनों को दोषी मानकर एफ.आई.आर. एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये गये। किन्तु इतनी लम्बी अवधि बीत जाने पर भी दोनों अपने पद पर पदस्थ है तथा कार्यवाही आज तक लंबित है, ऐसी कौन सी ताकत कार्यवाही से रोक रही है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News