कोरोना लापरवाही, खंडवा कलेक्टर पर गिर सकती है गाज

खंडवा

खंडवा (kandwa) कलेक्टर (collector)) तन्वी सुंद्रियाल ((tanvi sundriyal) से सरकार (government)) नाराज है। दरअसल जिस तरह से खंडवा में एक ही दिन में 69 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) के मामले आए हैं ,उसे सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही साथ भाजपा (bjp) विधायक (mla) राम डान्गोरे (ram dangore) ने मुख्यमंत्री (chief minister) को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की है । उन्होंने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोरोना से निपटने के लिए गंभीर प्रयास नहीं कर रही है और शहर में लाकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है जिसके कारण कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

कुछ दिन पहले 340 किलोमीटर का सफर करके आई एक गर्भवती महिला के साथ कलेक्टर के व्यवहार को लेकर भी आपत्ति की गई है। भाजपा विधायक ने कलेक्टर पर आरोप लगाया है कि वे कोरोना के आंकड़े छुपा रही हैं और साथ ही साथ जितनी मौतें हुई है उन्हें भी छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन पहले जब राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया था तब कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट के नाम पर शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया था जिसके पीछे एक कांग्रेस विधायक का दबाव था, यह जानकारी भी सरकार को मिली है जिससे सरकार नाराज है। इसके चलते जल्दी तन्वी की छुट्टी हो सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News