बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने किया किलकारी शिशु गृह का निरीक्षण

Amit Sengar
Published on -

खंडवा,डेस्क रिपोर्ट। बालअधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष द्रवींद्र मोरे (कैबिनेट मंत्री दर्जा )ने अपने खंडवा प्रवाश के दौरान शहर के किलकारी शिशु ग्रह (kilkari shishu grah) का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था के संचालक सुशील विधाणी ने बच्चों के बारे में जानकारी दी और संस्था का रिकॉर्ड का निरीक्षण कराया। अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे ने नवजात शिशु और बच्चों को किस प्रकार रखा जा रहा है इसकी जानकारी के साथ यह लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखें बच्चों को दिया जाने वाला आहार, बच्चों के खेल खिलौने देखे और अन्य चीजों की जानकारी ली।

यह भी पढ़े…शौक बड़ी चीज़ है, कचरा फेंकने के लिए 1 लाख 40 हजार का बैग

बता दें कि खंडवा में मध्यप्रदेश शासन महिला बाल विकास द्वारा मान्यता प्राप्त किलकारी शिशु ग्रह विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था मे 1 दिन से लेकर 6 साल तक के कुछ अपेक्षित परिस्थितियों के कारण प्रतिवर्ष अनेक नवजात शिशु जो ईश्वर की अनुपम कृति है, वात्सल्यी मातृत्व के वंचित रह जाते हैं ऐसे नवजात निश्चित शिशुओं के लिए के लिए यह सहज समागम फाउंडेशन का अभिप्राय संकल्प पालन पोषण किया जाता है। संस्था के संचालक सुशील विधाणी ने बताया कि संस्था द्वारा मोमेंटो साल श्रीफल देकर किलकारी शिशु ग्रह आए द्रविन्द्र मोरे बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का स्वागत किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News