Khandwa Lokayukta Police Action : भ्रष्टाचार पर सरकार की सख्ती के बाद जाँच एजेंसिया भी सतर्क हैं और भ्रष्टाचारी के खिलाफ़ पैनी नजर बनाये हुए है, वहीं लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों को रंगे हाथ पकड़ रही है बावजूद इसके वे रिश्वत लेने की आदत से बाज नहीं आ रहे, आज लोकायुक्त इंदौर पुलिस टीम ने रोजगार सहायक को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं फरियादी भाजपा के अनुसूचित जाति मंडल का अध्यक्ष है।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी मंडल अध्यक्ष बंसत भगोरे निवासी ग्राम पंचायत बामनगांव आखई जिला खरगोन ने बताया कि पत्नी जनपद सदस्य है। पार्टी के बैठक में कई बार अनुसूचित जाति के लिए गांव में एक मांगलिक भवन बनाने की मांग की थी। हाल ही में सांसद निधि से पांच लाख रुपए का मांगलिक भवन स्वीकृत हुआ था। पहली किश्त 50 हजार रुपए आने पर काम शुरू करवाया गया। अब दूसरी किश्त मिलना थी। इसके लिए रोजगार सहायक राजू हिरवे ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की गई थी।
रिश्वत (Bribe) लेते रोजगार सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो वह सही निकला। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक राजू हिरवे को जनपद पंचायत कार्यालय के पास चाय की दुकान पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट