आबकारी विभाग की कार्रवाई, दो पहिया वाहन सहित लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

खंडवासुशील विधानी

जिले में लगातार अवैध शराब पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी खंडवा व्हीएस सोलंकी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण,धारण, परिवहन, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 13 अगस्त को आबकारी टीम द्वारा ग्राम डोडवाडा में एक दो पहिया वाहन पर आरोपी पवन हेमनानी और अनिल घोघडे को 6 पेटी देशी शराब मसाला का परिवहन करते हुए पकड़ा गया था।

उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर दोनो आरोपियो को न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेजा गया। विशेष अभियान के तारतम्य में  17 अगस्त को पुनासा तहसील के ग्राम चांदेल के समीप नर्मदा बैकवाटर के किनारे अलसुबह कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग द्वारा ट्रेक्टर से जंगल के दुर्गम रास्तो से होते हुए अवैध शराब की भट्टियों तक पहुंच कर कार्रवाई की गई।

जंगलो से बैकवाटर किनारे अलग-अलग जगहों से ड्रमों में भरकर रखा हुआ करीब 2,400 किलो महुआ लहान तथा 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा लावारिस स्थिति में जब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त महुआ लाहन का सैम्पल लिया जाकर मौके पर नष्ट किया गया।

जब्त देशी मदिरा, कच्ची हाथ भट्टी मदिरा महुआ लाहन तथा दो पहिया वाहन की अनुमानित कीमत रुपये 1,72,500 रुपए के लगभग है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक, दीपक रोकड़े, शेर सिंह मोरे, अंकित सोलंकी,आबकारी मुख्य आरक्षक श्यामलाल बंसोड़, तेरसिंह सोलंकी, आबकारी आरक्षक प्रेमलाल गाठिया, श्रवण रावत, राजू डुडवे आदि का सराहनीय योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान सतत जारी रहेगा।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News